
जनता मजदूर संघ की बैठक पिपरवार में हुई , कोयला मजदूरों की कई समस्याओं पर हुई चर्चा।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। जनता मजदूर संघ की बैठक मंगलवार की शाम क्षेत्रीय कार्यालय पिपरवार में क्षेत्रीय अध्यक्ष निर्मल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस बैठक में सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य रविंद्रनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।बैठक में कोयला मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई,साथ ही समस्याओं के समाधान को लेकर यूनियन के द्वारा सीसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।बैठक मे यूनियन को मजबूत बनाने और सदस्यता अभियान चलाने पर भी चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के मेंबर रविंद्रनाथ सिंह ने कहा कि मजदूरों की समस्या को लेकर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने के बावजूद अगर प्रबंधन कोई पहल नहीं करती है तो जनता मजदूर संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष 2024 में पिपरवार एरिया के पिपरवार यूनिट में झंडोतोलन नहीं किया गया था,जिसका श्रमिक प्रतिनिधियो ने पुरजोर तरीके से विरोध किया था।वक्ताओं ने कहा कि यदि इस बार भी पिपरवार परियोजना यूनिट में झंडोतोलन नहीं किया गया तो यूनियन के द्वारा आंदोलन किया जाएगा।बैठक में उन्होंने सभी मजदूरों को एकजुट होने का आह्वान किया। बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं सर्वसम्मति से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूनियन कार्यालय में सुबह 10:30 बजे झंडोतोलन करने का निर्णय लिया गया।बैठक मे रविंद्रनाथ सिंह,निर्मल सिंह, विकास कुमार,मोहम्मद जैनुल,प्रयाग मिस्त्री,बद्री प्रसाद साव,प्रेमनाथ राम, अजीत सिंह,मुंशी राम, बालेश्वर सिंह,अरुण सिंह, रंजीत बनर्जी, अरुण कुमार सिंह सहित कई लोग मौजुद थे।










