

रिपोर्टर इन्द्र जीत
स्थान कालावाली
जन शिक्षण संस्थान सिरसा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज कालांवाली स्थित माइल सेंटर मे प्रमाण
पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया
जन शिक्षण संस्थान सिरसा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज कालांवाली स्थित माइल सेंटर मे प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे लकड़ावाली गांव तथा कालांवाली के उर्तीण हुये विद्यार्थीयो ने भाग लिया।
संस्थान के निदेशक धर्मपाल गर्ग ने बताया किस प्रमाण पत्र वितरण समारोह के मुख्य अतितीय प्रमुख समाजसेवी पुशपिन्दर जैन हैदरावाद थे जबकि विशिष्ट अतिथि समाजसेवी दिनेश गर्ग तथा हीरा सिंह अरनेजा थे। इस कार्यक्रम में 60 विद्यार्थीयो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गयार संस्थान के निदेशक धर्मपाल गर्ग ने आ एचे अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान की પાન अध्यापिका चरणजीत कौर, परमजीत कौर, कुलविन्द्र कौर, अनीता गर्ग मौजूद










