
+++++ गुरुवार, 18 सितंबर 2025 +++++++++
पेन्ड्रारोड गौरेला-: बुधवार 17 सितंबर 2025 को गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले ” स्वच्छता ही सेवा है” अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान की थीम स्वच्छ उत्सव” रखी गई है। इस अभियान की शुरुआत नगर पालिका परिषद गौरेला के बस स्टैंड क्षेत्र से की गई इस अवसर पर जिला कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी जी , गौरेला नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मुकेश दुबे जी, उपाध्यक्ष रोशनी तापस शर्मा जी, पार्षदगण और अन्य अधिकारियों ने स्वयं झाडू लगाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। जिला कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी जी ने नगरपालिका गौरेला के सभाकक्ष में उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद गौरेला के अध्यक्ष मुकेश दुबे जी, उपाध्यक्ष रोशनी तापस शर्मा जी, नगरपालिका के पार्षदगण -निलेश साहू, मनोज विश्वकर्मा, सुरेश्वर उइके, अंकुर विश्वकर्मा, संदीप सिंघई सहित नगरपालिका के अधिकारीगण तथा कर्मचारी एवं गौरेला के नागरिकगण उपस्थित रहे