
झांसी में दलित युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल4 सेकेंड में 10 चप्पल मारने का हैरान करने वाला वीडियो सामने आयातमंचा दिखाकर कपड़े उतरवाने की दी धमकीकमरे में 5 बदमाशों ने युवक को बुरी तरह पीटा – थप्पड़, लात, घूंसे और डंडे से हमलायुवक हाथ जोड़कर, कान पकड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन आरोपी नहीं रुकेदोस्तों के पैर जबरन छुवाए, पूरी घटना का वीडियो भी बनवाया वारदात 22 नवंबर की, अब वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस पीड़ित की तहरीर पर SC/ST एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, मुख्य आरोपी निशांत सक्सेना फरार फरार आरोपी की तलाश तेज, विवाद की वजह अब तक स्पष्ट नहीं
प्रेम नगर थाना क्षेत्र का पूरा मामला









