

चित्रकूट 28 नवंबर 2025
डायल-112 मुख्यालय से जनपद चित्रकूट को प्राप्त 29 नये पीआरवी वाहनों (चार पहिया) को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा जनपद चित्रकूट को प्राप्त 29 नये पीआरवी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ।
कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आपाताकालीन पुलिस सेवा को और प्रभावी तथा बेहतर बनाने हेतु डायल-112 मुख्यालय से जनपद चित्रकूट को 29 नये चार पहिया वाहन (स्कार्पियो/इनोवा) वाहन प्राप्त हुए हैं। डायल-112 में नये पीआरवी वाहनों के शामिल होने से आपातकालीन पुलिस सेवा और बेहतर तथा प्रभावाशाली होगी । नये पीआरवी वाहनों के आऩे से तैनात पीआरवी वाहनो की सघनता में वृद्धि होगी जिससे रिस्पांस टाइम व अपराध की रोकथाम में सुधार करने में मदद मिलेगी ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा,क्षेत्राधिकारी कार्यालय/यातायात यामीन अहमद,प्रतिसार निरीक्षक राम शीष यादव,प्रभारी डायल 112 शम्भू दयाल मौर्य,एम0टी0 प्रभारी राम सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।













