A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

डीएम व विधायक ने बिलग्राम के बाढ़ क्षेत्र का लिया जायजा

राहत कार्य से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों को प्रभावित क्षेत्रों में रहने के निर्देश

बी जी मिश्र हरदोई
हरदोई। बिलग्राम-मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष सिंह आशू व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गंगा नदी के जल स्तर बढ़ने से बिलग्राम क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवो का भृमण किया। उन्होंने मोटरबोट से जाकर कटरी बिछुइया, चिरंजी पुरवा व मक्कू पुरवा में बाढ़ की स्थिति को देखा तथा लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए अपने सामने बाढ़ राहत किट का वितरण कराया।
बिलग्राम तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में विधायक ने कहा कि जिन लोगों पास भोजन पकाने की व्यवस्था नहीं बची है उन्हें पकापकाया भोजन उपलब्ध कराया जाए। राजस्व विभाग के साथ ही स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभाग की टीमें भी सक्रिय नजर आयीं।डीएम ने बाढ़ प्रभावित ग्रामों के सचिव व लेखपाल सहित राहत कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया कि बीमार लोगों को तत्काल दवाएं उपलब्ध करायी जाएं।तथा पशुपालन विभाग को भी पशुओं के लिए भूसे चारे आदि का पर्याप्त प्रबंध रखने के निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि पशु के बीमार होने पर उनका तत्काल इलाज किया जाये। गाँव के लोग प्रशासनिक व्यवस्थाओं से काफ़ी खुश दिखे।डीएम ने कहा कि कल से जल के स्तर में कमी आएगी।यह स्तर अभी स्थिर है।बिलग्राम मल्लावां के विधायक आशीष सिंह आशू ने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावितों की पूरी सहायता कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ में लोगों की हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बिलग्राम के एसडीएम राकेश सिंह, तहसीलदार अमित कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
—————————

Back to top button
error: Content is protected !!