A2Z सभी खबर सभी जिले की

डॉ भरत सारण को दिया गया स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार 2025

राठ (हमीरपुर) त्याग मूर्ति स्वामी ब्रह्मानन्द जी के निर्वाण दिवस पर ब्रह्मानंद महाविद्यालय के अखंड मंदिर हाल में स्वामी ब्रह्मानन्द पुरस्कार समिति द्वारा स्वामी ब्रह्मानन्द पुरस्कार 2025 का भव्य आयोजन किया गया।

डॉ भरत सारण को दिया गया स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार 2025

 

राठ (हमीरपुर) त्याग मूर्ति स्वामी ब्रह्मानन्द जी के निर्वाण दिवस पर ब्रह्मानंद महाविद्यालय के अखंड मंदिर हाल में स्वामी ब्रह्मानन्द पुरस्कार समिति द्वारा स्वामी ब्रह्मानन्द पुरस्कार 2025 का भव्य आयोजन किया गया।

oplus_0

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉ भरत सारण बाड़मेर राजस्थान को  इस सम्मान से नवाजा गया।

पुरस्कार विजेता डॉ भरत सारण व मुख्य अतिथि पद्मश्री विभूषित रामसरन वर्मा व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ इतिहासकार डॉ रमाशंकर सिंह को स्वामी ब्रह्मानन्द का स्टेच्यू, मेडल, सनद व सम्मान राशि व समिति के सदस्यों द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया।

आपको बता दें स्वामी ब्रह्मानन्द पुरस्कार हर वर्ष 13 सितंबर को शिक्षा और गौसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भारतीय व गैर भारतीय नागरिकों को प्रदान किया जाता है , विगत वर्षो में यह पुरस्कार गणितज्ञ व सुपर थर्टी फेम आनंद कुमार , शिक्षाविद् अरुण प्रकाश व रणजीत सिंह यादव ( खाकी वाले गुरु) व प्रसिद्ध शिक्षक खान सर पटना एवं गोसेवा के क्षेत्र में पद्मश्री फ्रेडरिक इरीना ब्रूनिंग, संत हरवंश सिंह निर्मल भादरिया महाराज को प्रदान किया जा चुका है।

भारत के प्रथम संत सांसद, स्वतंत्रता सेनानी त्यागमूर्ति स्वामी ब्रह्मानन्द जी ने बुंदेलखंड के पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा , गौसेवा एवं पर्यावरण के कीर्तिमान पूरे देश में आदर्श के रूप स्थापित किए थे

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रामसरन वर्मा जी  ने स्वामी ब्रह्मानन्द जी द्वारा बुंदेलखंड में फैली गरीबी ,बेकारी व अशिक्षा से  निजात पाने के लिए उनके शैक्षिक दिग्दर्शन को उपस्थिति समुदाय को बताया। उन्होंने कहा पूरे देश में कृषि ,पर्यावरण के साथ शिक्षा के लिए ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करने वाले स्वामी ब्रह्मानन्द इकलौते हैं।

विशिष्ट अतिथि डॉ रमाशंकर सिंह जी ने उपस्थित छात्र – छात्राओं को जीवन संघर्षों से जूझकर विजय हासिल करने के गुर बताये तथा किसी भी तरह की विपत्ति पर कभी न घबराकर उनको जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं को ध्यान में रखकर जीवन पथ पर आगे बढ़ने की ऊर्जा भरी । स्वामी ब्रह्मानन्द जी को भारत के अग्रणी समाज-सुधारकों में रखा तथा कहा कि ऐसी विभूति सदियों में पैदा होती है ।

ब्रह्मानंद पुरस्कार विजेता डाॅ भरत सारण ने स्वामी ब्रह्मानन्द जी के अशिक्षा को हटाने को किए गए अतुलनीय कार्यों को नमन करते हुए सबको उनसे प्रेरणा लेकर हमेशा सभी समाजों तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने के लिए काम करने का आह्वान किया। डाॅ सारण ने नीट सहित अन्य परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित किया।

आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम राजपूत, एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर, सांसद प्रतिनिधि मानवेन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आराधना राजपूत,अनीता राजपूत चेयरमैन गोहांड, पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक अनिल अहिरवार, ऋषभ राजपूत,सनद राजपूत, लक्ष्मीनारायण दादा, गुलाब सिंह ए डी एम,ब्लाक प्रमुख सरीला जीतूं राजपूत,वीरनारायण सिंह ब्लाक प्रमुख मुस्करा, श्रीनिवास बुधौलिया चेयरमैन राठ, डा इन्द्र पाल सिंह, डाॅ उमाकांत सिंह, प्राचार्य सुरेंद्र सिंह, धर्मपाल लोधी , हरिचरन फौजी , एमडी बाबू,लीला राजपूत ,एवं सैकड़ों ग्राम प्रधान व लक्ष्य परिवार राठ के सभी स्वयंसेवक सहित सैकड़ों छात्र – छात्राओं की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की समाप्ति पर स्वामी ब्रह्मानन्द पुरस्कार समिति के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार राजपूत ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Back to top button
error: Content is protected !!