A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबरथाणेदेशमहाराष्ट्र

डोंबिवली एमआईडीसी में भीषण विस्फोट; क्षेत्र में टूटे हुए शीशे और भारी धुआं

रिपोर्ट- सचिन एलिंजे महाराष्ट्र संवाददाता
दिनांक: May 23, 2024

डोंबिवली एमआईडीसी के फेज 2 में एम्बर केमिकल कंपनी में आज गुरुवार को जोरदार विस्फोट हुआ। इस भयानक विस्फोट के बाद डोंबिवली के आसपास के इलाके में धुएं का बड़ा गुबार देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. एमआईडीसी के फेज 2 में विस्फोट के कारण लगी आग पर फिलहाल फायर ब्रिगेड काबू पाने की कोशिश कर रही है. लेकिन खबर है कि छह से सात मजदूर घायल हो गये हैं. एमआईडीसी के फेज 2 में आग लगने की जानकारी मिलते ही इलाके के लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया. इसके बाद नागरिक अपनी जान बचाने और मदद पाने के लिए भागने लगे। इस आग के बाद केमिकल कंपनी के बगल की कंपनियों पर खतरा मंडरा रहा है और कंपनी के बगल की बिल्डिंग के शीशे भी टूट गए हैं.

Back to top button
error: Content is protected !!