
तपोभूमि देवबड़ला में प्रथम सावन सोमवार पर श्रद्धालुओं ने बाबा विल्वैश्वर महादेव को जल अर्पण किया
नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बिलपान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवबड़ला पोहचे मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी ने बताया आज प्रथम सावन सोमवार के शुभ अवसर पर क्षेत्र व दुर दराज से भक्तजन बाबा विल्वैश्वर महादेव का जलाभिषेक किया
देवबड़ला स्मारक इंतजार कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी ने बताया देवाधिदेव महादेव भूत भावन भगवान शंकर की आराधना का पर्व साधना आस्था श्रद्धा विश्वास का पवित्र श्रावण मास मे क्षेत्र की माता बहने व भक्ति जन अपने गांव से कावड़ कलश में जलने पर बाबा महादेव को चढ़ाने पैदल आते हैं बाबा का जलाभिषेक कर क्षेत्र की सुख शांति के लिए मंगलकामनाएं करते हैं
भाटी ने आस्था श्रद्धा भक्ति मान मर्यादा संस्कार संस्कृति एवं मर्यादा को ध्यान में रखते हुए समस्त जनमानस से विनम्र निवेदन किया है आप जब भी मंदिर जाए तो मर्यादित वस्त्र पहनकर ही जाए जिंस टी शर्ट नेकर केपरी व शर्ट्स पहनकर ना जाए अर्ध नग्न अवस्था में जाकर मंदिर की गरिमा को ठेस ना पहुंचे
राजपूताना पोशाक साड़ी व सलवार सूट ही अलाव है सिर भी ढका हुआ बोला चाहिए
पुरुषों के लिए हमारी सनातन संस्कृति के अनुसार धोती कुर्ता पगड़ी व कुर्ता पजामा ही पहनकर जाए पूर्णता रुप से देवबड़ला मंदिर पर शर्ट्स पहनकर जाना प्रतिबंधित नियम का उल्लंघन करने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है






