
थाना कालांवाली पुलिस का नशा तस्करी नेटवर्क पर कड़ा प्रहार
रिपोर्टर इन्द्र जीत
लोकेशन कालावाली
*दो अलग-अलग अभियोगों में करीब दो लाख रुपये की 18.790 ग्राम हेरोइन व मोटरसाइकिल सहित तीन आरोपी किए काबू*
डबवाली 01 नवम्बर । डबवाली पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है । जिसके तहत नशे को जड़ से मिटाने व नशा तस्करों के जेल भेजने की मुहिम में डबवाली पुलिस हर समय प्रयासरत है । जिसके तहत आए दिन भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद कर नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है । इसी कार्रवाई का एक अन्य उदाहरण पेश करते हुए थाना कालांवाली पुलिस टीम ने दो अलग-अलग अभियोगों में गांव कालांवाली से 09.310 ग्राम हेरोइन चिट्टा व मोटरसाइकिल मार्का हिरो डिलक्स सहित दो आरोपियों अर्शदीप सिंह पुत्र हरचरण सिंह निवासी गांव कालांवाली व जगतार सिंह पुत्र नायब सिंह निवासी गांव तख्तमल और गांव दादू से 09.480 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ काला पुत्र बलविंदर सिंह उर्फ बिन्दर सिंह निवासी दादू को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
गांव कालांवाली में हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना कालांवाली पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि एएसआई सत्यदेव सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए विश्वसनीय सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर नजदीक औढ़ा कैंचिया कालांवाली से नायरा पेट्रोल पंप वाली गली गांव कालांवाली की तरफ जा रहे थे कि उन्हें सामने से एक मोटरसाइकिल मार्का हीरो डीलक्स पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए । जो पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर जाने लगे । जो एएसआई ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी कर्मचारियों की सहायता से दोनों युवकों को काबू कर राजपत्रित अधिकारी के समक्ष तलाशी ली गई तो उनके पास 09.310 ग्राम हेरोइन बरामद होने पर उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई ।
इसी तरह गांव दादू में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना कालांवाली ने बताया कि प्रभारी चौकी सिंहपुरा उप नि. चन्दन सिंह अपनी टीम के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम के दौरान गश्त पड़ताल करते हुए गांव दादू में वाटर वर्क्स के नजदीक पहुंचे तो वाटर वर्क्स की तरफ से एक युवक पैदल-पैदल आता दिखाई दिया । जो पुलिस टीम को देखकर वापस मुड़कर तेज तेज कदमों से जाने लगा । जो चौकी प्रभारी ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी कर्मचारियों की सहायता से उक्त युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो उक्त युवक के पास 09.480 ग्राम हेरोइन बरामद होने पर उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । काबू किए गए आरोपियों अर्शदीप सिंह, कुलदीप सिंह उर्फ काला व जगतार सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर इस हेरोइन तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों बारे जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।










