A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

थाना कालांवाली पुलिस ने घर में घुसकर तेजधार हथियार से हमला करके चोट पहुंचाने के मामले में तीन आरोपियों को किया काबू

थाना कालांवाली पुलिस ने घर में घुसकर तेजधार हथियार से हमला करके चोट पहुंचाने के मामले में तीन आरोपियों को किया काबू

रिपोर्टर इंद्रजीत

लोकेशन कालावाली

आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग शुदा हथियार किए बरामद

डबवाली 10 जुलाई । डबवाली पुलिस द्वारा में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना कालांवाली पुलिस ने घर में घुसकर तेजधार हथियार से हमला करके चोट पहुंचाने के मामले में तीन आरोपियों लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बी पुत्र मक्खन सिंह , सन्दीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र गोपी राम व सुखविंदर सिंह उर्फ सुखजिन्दर उर्फ तोन्दू पुत्र नाजर सिंह निवासियान देसू मलकाना को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों के कब्जे से एक गंडासा, एक गंडासी, एक लोहे की पाइप व एक दातर बरामद किया गया है ।
इस बारे में प्रभारी थाना कालांवाली PSI सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 07.07.2025 को काका सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी देसू मलकाना के बयान पर कि दिनांक 06.07.2025 की रात को समय करीब 10.30 PM पर जब वह अपने घर में लेटा हुआ था उसी दौरान आरोपियों द्वारा उसके घर में घुसकर तेजधार हथियारों से हमला कर उसे व उसकी पत्नी को चोट पहुंचाने के मामले में अभियोग दर्ज कार्यवाही शुरू की गई थी । जो जांच के दौरान एएसआई जसपाल के द्वारा अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए तीन आरोपियों को काबू किया गया है । आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा ।

Back to top button
error: Content is protected !!