
कटनी
रीठी–देवगांव क्षेत्र के ओपन कैप में बड़े पैमाने पर अवैध वसूली किए जाने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जहां-जहां भंडारण किया जा रहा है, वहां कागज़ों में दर्शाई गई मात्रा से अलग तरीके से धान/सामग्री रखी जा रही है, और इसके एवज में मोटी रकम की वसूली की जा रही है।
आरोप है कि इस पूरे मामले में सरवाइवर और सुपरवाइजर की मिलीभगत से अवैध वसूली का नेटवर्क सक्रिय है। बताया जा रहा है कि वसूली का खेल सुपरवाइजर उपेंद्र सिंह की जानकारी और संरक्षण में चल रहा है।
इसके बावजूद जिला प्रशासन/डीएम स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से मामले को लेकर क्षेत्र में रोष बढ़ता जा रहा है।
सूत्रों ने अवैध वसूली से जुड़े कुछ नाम भी उजागर किए हैं, जिनमेंरोहित यादव, अंकेश्वर कुशवाहा, अतुल नायक, अनिल मिश्रा, रामानंद पांडेय और अक्षय गर्ग शामिल बताए जा रहे हैं। आरोप है कि ये लोग सुपरवाइजर के करीबी/गुट से जुड़े हैं और वसूली में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।स्थानीय लोगों और संबंधित पक्षों ने उच्च स्तरीय जांच, जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई, तथा ओपन कैप के रिकॉर्ड और भंडारण की निष्पक्ष ऑडिट की मांग की है।
यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी भी दी जा रही है।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें







