
कटनी
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा नवीन जल शोधन संयंत्र परिसर में ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रध्वज फहराते ही परिसर देशभक्ति के जयघोषों से गूंज उठा। इस अवसर पर निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण के उपरांत अपने संबोधन में निगमाध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि भारतीय संविधान देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार है। उन्होंने सभी से संविधान में निहित कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने तथा नगर के विकास, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस अवसर पर श्री सुधीर मिश्रा प्र. कार्यपालन यंत्री सहित नगर पालिक निगम के अधिकारी कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कटनी ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें










