A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देकर नशे के खिलाफ इस जंग में अहम भूमिका निभाएः-पीएसआई प्रवीण

रिपोर्टर इन्द्र जीत

लोकेशन कालावाली

*नशा मुक्त अभियान में चौकी कालांवाली पुलिस का जन जागरूकता अभियान*
*नशा विरोधी अभियान में आमजन से की जा रही सहयोग की अपील*
*नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देकर नशे के खिलाफ इस जंग में अहम भूमिका निभाएः-पीएसआई प्रवीण*
डबवाली 29 नवम्बर । डबवाली द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों की कड़ी में चौकी कालांवाली पुलिस ने शुक्रवार को अनाज मंडी कालांवाली में आमजन को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर जागरूक किया । टीम द्वारा नशे के दुष्प्रभावों और इससे होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक नुकसान के बारे विस्तार से समझाया गया ।
नशा मुक्त अभियान में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पीएसआई प्रवीण प्रभारी चौकी कालांवाली ने बताया कि नशा एक अभिशाप है । इस अभिशाप को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी । नशा करने से व्यक्ति का स्वास्थ्य तो बिगड़ता ही है, साथ ही उसका सामाजिक जीवन और भविष्य भी प्रभावित होता है ।नशा व्यक्ति के शरीर के लिए तो हानिकारक है ही, साथ में यह अपराध करने का मुख्य कारण भी बनता है । जो व्यक्ति नशा करने लग जाता है तो वह नशा पूर्ति के लिए पैसे न होने पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लग जाता है । उन्होंने कहा कि नशे का सड़क दुर्घटना होने में भी एक अहम कारण है । आजकल काफी लोग विभिन्न प्रकार का नशा कर के गाड़ी चलाते हैं जो अपनी जान के साथ-साथ दूसरे व्यक्ति की जान के लिए भी खतरा पैदा करते हैं और कई बार तो अपनी जान से हाथ भी धो बैठते हैं । इसलिए कभी भी नशा करके ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए ।
इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय पोर्टल मानस हेल्पलाइन न.1933 के बारे में विस्तार से बताया और नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी प्रकार की नशीली दवाओं के व्यापार, तस्करी की जानकारी हो, तो वे सरकार द्वारा जारी किए नेशनल नारकोटिक्स मानस हेल्पलाइन 1933 पर तुरंत सूचित करें । नशे से संबंधित सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, नागरिक बिना किसी डर या संकोच के नशीली दवाओं के अवैध व्यापार से जुड़ी जानकारी साझा करें । इसके अलावा अपने नजदीकी थाना चौकी में इसकी सूचना दे सकते हैं । इसके अलावा अगर उनके परिवार या आस पास कोई व्यक्ति नशा करने का आदी है तो इसकी सूचना नशा मुक्ति टीम डबवाली के मो. न. 9138999731 पर जरूर दें । नशा पीड़ितों की अनुभवी चिकित्सकों द्वारा काउंसलिंग की जाएगी और उचित उपचार दिया जाएगा । इसके साथ ही नशा पीड़ित व्यक्तियों की हेल्थ अपडेट लेने के लिए नियुक्त किए गए कर्मचारियों द्वारा समय समय पर फोन द्वारा व घर जाकर उनका हाल चाल जाना जाएगा । क्षेत्र को नशा मुक्त करवाने के लिए डबवाली पुलिस क्रमबद्ध है ।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!