
“क्या मुलभुत सुविधा से वंचित रख सकता है! महानगरपालिका ! मा.जिल्हाधिकारी, मा.अकोला पालकमंत्री !ध्यान दे.! अकोला महानगर पालिका, बन गयी है, ‘नाकाम पालिका,’ गौरमतलब यह है,अकोला महापालिका के उपनगरों मे पिनेके पाणी किल्लत,नालियां साफसफाई, रोड,नाली निर्माण, सार्वजनिक संडास रखरखाव,आरोग्य विषयक मुद्दे, मुद्दे अनेक है ,पर काम एक पर भी नही। बडी बात तो यह है। उपनगर शिवणी मे शहीद प्रशांत राउत चौराहा जहा तिनो दिशासे ट्रफिक चलती है। वहा जान लेवा खड्डे पडे है। पर प्रशासन के कानपर जू तक नही रेंगती,स्थानिक जनता ने चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिये अनेक अर्जिया देने के बावजूद पालिका प्रशासन ढस से मस नही हो रहा है। जनता की मांग है। मा.जिल्हाधिकारी महोदय, मा.पालकमंत्री महोदय उपनगर की और ध्यान दे।