
संवाददाता दीपक राठौर सुसनेर। विधानसभा क्षेत्र 165 के सुसनेर अन्तर्गत विकास खण्ड सुसनेर में निजी व्यापारीयो द्वारा यूरिया एवं डीएपी खाद को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 266 रूपये पर नही बेचा जाकर मनमाने दाम पर बेचा जा रहा है। सोसायटी की दर Npk 12.32.16-1470 है परन्तु सुसनेर नगर में व्यापारियो द्वारा 1670-1700 रुपए में बेचा जा रहा है ठिक इसी प्रकार सोसायटी में 18.46-1350 रुपए है, परन्तु व्यापारियो द्वारा किसानों को 1550 –1600 रुपए तक बेचा जा रहा है। इस सम्बंध में किसानो ने विधायक बापू को शिकायत की तो विधायक बापू ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर को पत्र लिख कर अवगत कराया कि कृषि विभाग तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते इस प्रकार बाजारों में व्यापारियों द्वारा खाद विक्रय पर मनमाने रूपए किसानों से लूट की जा रही है।
यूरिया एवं डीएपी खाद की किमत को नियंत्रित किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देशित करने का अनुरोध भी विधायक ने पत्र के माध्यम से कलेक्टर को किया, ताकि किसानों को फसल हेतु शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध हो सके।
सोशल मीडिया पर भी किसानों ओर सच की आवाज नामक फेस बुक अकाउंड से तय मूल्य से अधिक खाद बेचने की पोस्ट डाली गई थी जिस पर जनता का अच्छा खासा स्पोर्ट भी देखने को मिला है।
विधायक के पत्र पर किसान कल्याण तथा कृषि विभाग जिला अधिकारी द्वारा विकासखंड स्तरीय सुसनेर,नलखेड़ा, आगर बडौद कृषि विकास अधिकारी को सरकारी एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं को सपन निरीक्षण के आदेश दे दिए कि कोई भी दुकानदार शासन द्वारा उर्वरक विक्रय हेतु निर्धारित मूल्य से अधिक विक्रय करते कोई विक्रेता पाया जाता है तो उसका लाइसेंस निलंबन एवं निरस्त करने की कार्यवाही करे साथ ही उस दुकानदार पर FIR दर्ज करने की कार्यवाही करे ऐसे सख्त निर्देश दिए है जिसके बाद अब देखना होगा कि कृषि विकास अधिकारी निरीक्षण में कितने दुकानदार तय मूल्य से अधिक कीमत में उर्वरक बेचते पकड़ाते है और कितने व्यापारियों पर कार्यवाही होती है।




