

कुरुक्षेत्र जिला पुलिस ने नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल मार्ग-दर्शन में थाना शाहबाद की टीम ने नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी धर्मबीर सिंह वासी काकडू जिला अम्बाला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 10 दिसम्बर 24 को पुलिस को दी अपनी शिकायत में खरिंडवा वासी एक युवती ने बताया कि वह 12 वी क्लास तक पढ़ी लिखी है और रोजगार की तलाश में है। कुछ समय पहले उसके गांव की युवती के जानकर धर्मबीर ने उसको कहा कि उसकी पुलिस में अच्छी जान पहचान है और वह उसको पुलिस में भर्ती करवा देगा। उनके बीच नौकरी लगवाने के लिए 3 लाख रूपये में बात तय हुई। इसके बाद उसने आरोपी के दिए खाते में 1 लाख रूपये जमा कर दिए। काफी समय बीत जाने के बाद जब उसने नौकरी बारे पूछा तो आरोपी टाल-मटोल करने लगा। उसके बाद उसको अपने साथ धोखाधड़ी होने का आभास हुआ। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच की गई।
दिनांक 1 दिसम्बर 25 को थाना शाहबाद प्रभारी निरीक्षक सुनील वत्स के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक मनोज कुमार व सहायक उप निरीक्षक गजराज सिंह की टीम ने नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी धर्मबीर सिंह वासी काकडू जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया गया ।






