A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

*पी0आर0डी0 जवानों का 15 दिवसीय ‘‘भीड़ प्रबन्धन, प्रोटोकॉल एवं भवन सुरक्षा कोर्स’’*

 

*Press Note*

 

*पी0आर0डी0 जवानों का 15 दिवसीय ‘‘भीड़ प्रबन्धन, प्रोटोकॉल एवं भवन सुरक्षा कोर्स’’*

 

 

ज्ञान की रोशनी

 

युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रान्तीय रक्षक दल के जवानों का 15 दिवसीय ‘‘भीड़ प्रबन्धन, प्रोटोकॉल एवं भवन सुरक्षा कोर्स’’ हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराया गया। यह शिविर विभाग के महानिदेशालय परिसर, लखनऊ में दिनांक 09 मार्च, 2025 से 23 मार्च, 2025 तक चलाया गया।

प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्रशिक्षुओं को भीड़ नियन्त्रण/प्रबन्धन, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबन्धन, यातायात प्रबन्धन में दक्ष बनाने हेतु विभिन्न संस्थान- राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (लखनऊ परिसर), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन0डी0आर0एफ0), ट्रैफिक सेफ्टी पार्क, कृष्णा नगर, लखनऊ द्वारा विभिन्न ड्रिल अभ्यास कराये गये एवं पुलिस विभाग से अन्तः एवं बाह्य कक्ष प्रशिक्षण में दंगा/मेला नियंत्रण, शस्त्र कवायद, बलवा ड्रिल की ट्रेनिंग दी गयी।

इस 15 दिवसीय दक्षता संवर्धन प्रशिक्षण शिविर में 12 जनपदों के कुल 107 पी0आर0डी0 जवानों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के उपरान्त करायी गयी विभागीय परीक्षाओं के आधार पर परिणाम निम्नवत् हैं:-

 

01. प्रथम- एजाज़ खां

(बरेली) 87/100

02. द्वितीय- नरोत्तम सिंह

(बरेली) 85/100

03. तृतीय- जितेन्द्र सिंह

(बदायूं) 83/100

 

आज दिनांक 24 मार्च, 2025 को इस दक्षता संवर्धन प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का आयोजन मुख्यालय परिसर स्थित विवेकानन्द सभागार, लखनऊ में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री चैत्रा वी., महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल द्वारा तीनों पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र वितरित कर सभी जवानों का मनोबल बढ़ाया। सभी प्रशिक्षुओं को अनुशासित रह कर निष्ठापूर्वक अपनी ड्यूटी एवं दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।

उक्त प्रशिक्षण श्री अजात शत्रु शाही (उप निदेशक/कमाण्डेन्ट, सी0टी0आई0) के कुशल निर्देशन में संचालित किया गया। इस दक्षता संवर्धन कोर्स में विभिन्न क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी- श्री अखिलेश सिंह चौहान (एडज्यूटेंट), श्री अनुराग त्रिपाठी (कैम्प मेजर), श्री हिमांशु राव (अन्तः कक्ष प्रशिक्षक), श्री यशस्वी रत्न मिश्र, मो0 मोनिस, श्री गोविन्द (अन्तः कक्ष प्रशिक्षक), श्री सत्य प्रकाश (पी.टी. प्रशिक्षक), श्री सुनील यादव, श्री अतुल सिंह, श्री विकास रावत, श्री सोहित मिश्रा (बाह्य कक्ष प्रशिक्षक) व सुश्री रोशनी श्रीवास्तव एवं सुश्री प्रतिभा (जी0डी0 लेखन) द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कर अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!