
‘ प्लांट में कूड़ा लाने पर कार्रवाई , पानी छिड़कने के निर्देश
ए – टू – जेड के मथुरा रोड स्थित कचरा निस्तारण पर नगर निगम के अधिकारियों ने निरीक्षण किया । प्लांट में शहर का कूड़ा बिना ढंके में भरकर लाते हुए कर्मचारी दिखे । इस पर नगर आयुक्त विनोद कुमार ने अर्बन एनवायरोटेक कंपनी के जिम्मेदारों से नाराजगी जताई । कुछ दिन पूर्व भी वाहन में खुला कूड़ा लाने पर हिदायत दी गई थी कि इसको तिरपाल के मोटे कपड़े से ढंककर लाया जाए । दोबारा गड़बड़ी की पुनरावृत्ति होती देख नगर आयुक्त ने अर्बन कंपनी पर जुर्माना लगाने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा . मुकेश कुमार को दिए । हीट वेव संभावना को देखते हुए आग लगने की घटना के लिए कूड़ा पर नियमित छिड़काव करने और दो टैंकर पानी रिजर्व में रखने और पर नियमित ब्लीच छिड़काव के निर्देश भी दिए । एंटी स्माग गन व वाटर टैंकर ए – टू – जेड प्लांट में ही पहुंचवाए गए । कूड़ा में आग लगने की घटना पर तत्काल काबू पाया जा सके । पुराने कचरे के पहाड़ को हीट वेव से बचाने के लिए पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश भी दिए । बताया कि जलकल विभाग के स्टोर में 20 वाटर टैंक भरवाकर रखे गए हैं । इस दौरान मुख्य अभियंता सुरेश चंद , सफाई निरीक्षक बिशन सिंह , स्टेनो देशदीपक , जनसंपर्क प्रभारी एहसन रब आदि मौजूद रहे ।




