
फतेहपुर में मंदिर और मकबरे को लेकर उठा विवाद अब सियासी रंग ले चुका है। हिंदू संगठनों का दावा है कि विवादित मकबरा दरअसल ठाकुरद्वारा मंदिर था, जबकि दूसरे पक्ष इस दावे को खारिज कर रहे हैं। इस बीच, लोकगायिका और सोशल मीडिया पर सक्रिय नेहा सिंह राठौर ने मोदी सरकार और सत्ता पक्ष पर तीखा हमला बोला है।
नेहा ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि “वोटचोरों का गिरोह वोटचोरी के खुलासे को दबाने के लिए कोई भी कांड करवा सकता है। देशभर की जनता को सतर्क रहना होगा।” उन्होंने यह भी लिखा कि “सत्ता में बैठे लोग वोट चोरी करके भी बहुमत नहीं ला सके, यही उनकी साख का सबूत है।”
अपने एक अन्य ट्वीट में नेहा ने तंज कसते हुए लिखा – “मोदी-मैजिक मतलब वोटचोरी।” उन्होंने आरोप लगाया कि वोट चोरी के खुलासे के बाद देश को युद्ध में झोंकने की कोशिश की जा रही है।
नेहा के इन बयानों पर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं। जहां समर्थक उनकी बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं विरोधी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। फतेहपुर का यह विवाद और नेहा के बयान दोनों ही आने वाले चुनावी माहौल में नया मुद्दा बन सकते हैं।










