
फरार दुष्कर्म को आरोपी को जसो पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
थाना जसो पुलिस द्वारा पछले 01 माह से फरार
आरोपी दिवस गौतम को पकडने मे सफलता पाई है
करीब 01 माह पहले थाना जसो अन्तर्गत ग्राम दुरेहा मे
रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सतना
प्रेमनगर मे किराए के मकान मे रहकर ब्यूटी पार्लर का
कोर्स करने के दौरान मेरी दोस्ती धवारी मे रहने वाले
दिवस गौतम से हो गई थी । दिवस अक्सर मुझसे
वाडियो काल पर बात करते हुए मेरे मेरे कपडे
उतरवाकर मेरी जानकारी के बिना मेरा वीडियो बनाता
था । दिवस ने मेरे वीडियो वायरल कर देने की धमकी
देकर कई बार मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए , दिवस
मुझसे शादी करना चाहता था , लेकिन दिवस नशे का
आदी होने औऱ चालचलन ठीक नही होने से मैने शादी
करने से इंकार किया तो दिवस ने मेरे फोटो व वीडियो
वाट्सअप पर वायरल कर दिये ।
महिला की सूचना पर थाना जसो मे दुष्कर्म व सूचना
प्रधौगिकी से संबंधित विभिन्न धाराओ मे मामला दर्ज
कर आरोपी दिवस की तलाश प्रारंभ की गई, मामला
दर्ज होने की खबर पाते ही दिवस फरार हो गया ,
जिसकी तलाश हेतु श्री आशुतोष गुप्ता पुलिस
अधीक्षक महोदय सतना , श्री विक्रम सिंह कुशवाह
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना एवं श्री मति
विदिता डागर एस. डी. ओ. पी. महोदय नागौद के
निर्देशन मे थाना जसो पुलिस द्वारा टीम का गठन किया
गया , जिसके द्वारा मुखबिर की सूचना और सायबर
सेल के सहियोग से आरोपी दिवस गौतम को धवारी
स्टेडियम के पास पकडने मे सफलता पाई, आरोपी
दिवस को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी
वाट्सअप अकाऊन्ट बनाकर वीडियो वायरल करने मे
उपयोग किया स्मार्ट फोन जप्त किया गया है । आरोपी
को आज दि.26-09-24 को नागौद कोर्ट पेश करने के
बाद जेल भेज दिया गया है ।
नाम आरोपी-
आसुतोष उर्फ दिवस गौतम 28 साल नि.गली न. 05 ,
प्रदूषण आफिस के सामने वाली गली, बरहना निवास
के पीछे थाना कोतवाली , जिला सतना ।




