

रिपोर्टर विनोद कुमार
बसैडीह ठिठुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
सीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील सिधौली अंतर्गत विकास खंड कसमंडा व थाना कमलापुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसैडीह के ग्राम ठिठुरा स्थित बाबा श्री दीनानाथ स्मारक विद्यालय में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व गरिमामय वातावरण में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक एवं पूर्व सैनिक श्रीपाल जी द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं, अभिभावक, ग्रामवासी तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा।
कार्यक्रम में अशोक कुमार, मिकाइल अली, दीपक कुमार, शिवम कुमार, सूरज कुमार, गौरव राज, ज्ञानेंद्र कुमार, सुनील कुमार, श्रीकृष्ण टेलर, रामकुमार, पंकज, हरिकिशन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ और भारत एक संपूर्ण गणराज्य बना। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को स्मरण करते हुए कहा गया कि “शिक्षा वह शनओदेरनी का दूध है, जो जितना पिएगा उतना ही दहाड़ेगा।”
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
रिपोर्ट: दीपक कुमार











