उत्तर प्रदेशबस्तीसिद्धार्थनगर 

बांसी तहसील अंतर्गत महिलाओं का हंगामा, पुलिस ने स्थिति संभाली

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। बांसी तहसील परिसर में भड़की महिलाएं।।

उत्तर प्रदेश 

सिद्धार्थनगर जिले की बांसी तहसील अंतर्गत शनिवार की देर रात जमानत कराने आई महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। मामला शेफ शॉप मार्केटिंग कंपनी से जुड़ा है, जहां ककरही पुल के पास पैसे के लेनदेन को लेकर पहले मारपीट हुए घटना को लेकर जोगिया कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेकर दोनों पक्षों पर कार्रवाई की थी। जमानत के दौरान केवल एक पक्ष की रिहाई से नाराज़ महिलाओं ने तहसील परिसर में बवाल कर दिया।सूत्रों के अनुसार दूसरे पक्ष के जमानतदार न होने से जमानत न हो सका।मौके पर पहुंचे कई थानों की पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और हंगामा करने वाली महिलाओं को थाने ले गई।

⭐ बांसी तहसील अंतर्गत महिलाओं का हंगामा, पुलिस ने स्थिति संभाली—

सिद्धार्थनगर जिले की बांसी तहसील में शनिवार के देर रात जमानत कराने आई महिलाओं ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई और शांति व्यवस्था बिगड़ने लगी।

⭐ शेफ शॉप मार्केटिंग कंपनी से जुड़ा विवाद—

जानकारी के अनुसार, सभी महिलाएं शेफ शॉप मार्केटिंग कंपनी में कार्यरत हैं। कुछ दिन पहले ककरही पुल के पास पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट हुआ था। उस मामले में जोगिया कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

⭐ जमानत न होने पर भड़की महिलाएं—

बताया जा रहा है कि एक पक्ष की जमानत होने के बाद, दूसरे पक्ष की महिलाएं जमानतदार न मिलने के कारण भड़क गईं। इसके बाद उन्होंने तहसील परिसर में जोरदार नारेबाजी व हंगामा किया।

⭐ पुलिस की सूझ बूझ से मामला हुआ शांत—

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम निखिल चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बांसी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह, शिवनगर प्रभारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, और खेसरहा थानाध्यक्ष अनुप कुमार मिश्रा की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाला।

⭐ तहसील बनी छावनी, पुलिस ने किया गिरफ्तार—

स्थिति नियंत्रण में आने तक तहसील परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। हंगामा करने वाली महिलाओं को पुलिस थाने ले गई और आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई।

Back to top button
error: Content is protected !!