
*धनबाद :* बोकारो प्रक्षेत्र के डीआईजी आनंद प्रकाश ने सोमवार को बाघमारा थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना डायरी, लंबित मामलों एवं पुराने वारंटी केसों की समीक्षा की।
डीआईजी ने अधिकारियों को लंबित वारंटी मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही अभिलेखों के बेहतर संधारण, पारदर्शी कार्यप्रणाली और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को अनुशासन व जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की हिदायत दी। डीआईजी ने थाना प्रभारी की कार्यशैली पर संतोष जताते हुए पौधारोपण किया और लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की।




