
पीलीभीत। आम आदमी पार्टी पीलीभीत जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा और पूरनपुर से पूर्व प्रत्याशी/पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विनोद कुमार भारती शुक्रवार को पूरनपुर के बाढ़ग्रस्त इलाके हजारा, राहुलनगर पहुंचें जहाँ उन्होंने स्थानीय लोगों से बात चीत की।
स्थानीय लोगों ने आम आदमी पार्टी के समक्ष शारदा नदी पर पक्का बांध, स्कूल, सड़क निर्माण की मांग उठाने की बात कही।
आप जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि
सरकार और विभाग के द्वारा हर वर्ष बांध पर काम कराने बाढ़ग्रस्त इलाकों में कार्य के नाम पर लाखों,करोड़ो का बजट निकाला जाता है लेकिन उसके बावजूद बाढ़ के समय कृषिभूमि का बहुत बड़ा हिस्सा शारदा नदी में समा जाता है, एक तरफ़ विदेशों में मरु भूमियों को उपजाऊ बनाने के लिए नई नई तकनीकियों का प्रयोग किया जा रहा, वहीं हमारे यहां जो भूमि है उसे बचाने में हमारी सरकार बिफल हो रही है। सरकार हर वर्ष करोड़ो रूपये खर्च कर कुछ ही कच्ची ठोकरे शारदा तट पर बनाती है जो बाढ़ में बह जाती है उन्हें चाहिए कि शारदा नदी पर पक्का बांध बनाने पर काम किया जाए। आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह जी लगातार फोन के माध्यम से पीलीभीत में आई बाढ़ के बारे में हाल चाल जान रहे है। हम मा. सांसद संजय सिंह जी के समक्ष पीलीभीत के ट्रांस शारदा क्षेत्र के लोगों की समस्या को सदन में उठाने की बात रखेंगे।
पूर्व प्रत्याशी पूरनपुर विधानसभा और आप पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विनोद कुमार भारती ने कहा कि विदेशों में शहरों से निकलने वाली नदियों को पक्का किया गया है जिससे वहां नुकसान न हो और वहां टूरिज्म के अवसर बढ़ाये गए। पूरनपुर में ऐसा क्यों नही हो सकता, अगर सरकार चाहे तो यही क्षेत्र जो शारदा में आई बाढ़ से उजड़ जाता है। यहां रोजगार के अवसर हो सकते हैं टूरिज्म बढ़ सकता है लेकिन सरकार हर वर्ष बाढ़ बचाव के नाम पर सिर्फ और सिर्फ कुछ मिट्टी के कट्टे यहां बांध के नाम पर लगाती है जोकि शारदा के बहाव में उठ के मुंह मे जीरा का काम करते हैं। अशोक कुमार, बबलू गौतम,आक्रोश,मनोज, रवींद्र समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।





