A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेबाड़मेर

*बालोतरा में ई-चालान के नाम पर साइबर ठगी का खतरा, भुगतान सुविधा नहीं होने से फँस रहे लोग*

 

बालोतरा में इन दिनों यातायात नियमों की सख्ती के चलते बड़ी संख्या में ई-चालान काटे जा रहे हैं। चालान की सूचना वाहन चालकों के मोबाइल पर पहुँच रही है, लेकिन जब लोग भुगतान के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं तो पता चलता है कि विभागीय वेबसाइट पर अभी भुगतान की सुविधा ही उपलब्ध नहीं है।
इस तकनीकी खामी का फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं और चालान व आरटीओ के नाम से फर्जी लिंक व APK फाइलें भेजकर मोबाइल हैक कर रहे हैं।यहाँ तक बैंक खाते भी खाली हो रहे है!
लोग चालान नहीं भरने पर पेनल्टी के डर से इन लिंक पर क्लिक कर देते हैं, जिससे उनका मोबाइल हैक हो रहा है और वही हैक हुए मोबाइल से अपने आप व्हाट्सऐप के जरिए अन्य लोगों को apk भेज दी जाती है, जिससे साइबर हमलों का दायरा तेजी से बढ़ रहा है।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए आमजन की ओर से पुलिस प्रशासन से अपील की गई है कि जब तक ई-चालान के भुगतान की आधिकारिक और सुरक्षित सुविधा उपलब्ध न हो, तब तक ई-चालान जारी नहीं किए जाएँ, ताकि साइबर ठगी पर रोक लग सके और लोग सुरक्षित रह सकें।

Back to top button
error: Content is protected !!