A2Z सभी खबर सभी जिले की

भागवत कथा हमें मोक्ष का रास्ता दिखाती है- डॉक्टर सुरेश शास्त्री जी

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ /समृद्ध भारत समाचार पत्र जिला संवाददाता राज बहादुर सिंह की रिपोर्टl गर्मी नगर में स्थापक मैरिज गार्डन में आयोजित भागवत कथा के तीसरे दिन आरती के साथ प्रारंभ हुईl इस अवसर पर भागवत आचार्य डॉक्टर सुरेश शास्त्री जी महाराज ने कहा कि रामायण जिस तरह से हमें जीवन जीने की कला सिखाती हैl इस तरह हमें भागवत कथा मोक्ष का रास्ता दिखाती है l इसलिए जहां भी भागवत कथा हो रही हो हमको परिवार सहित कथा सुनने जरूर जाना चाहिए l उन्होंने कहा कि संसार में जितने भी वक्त हुए जैसे मीरा,रसखान,कबीर आदि सभी ने जगत का त्याग किया और भगवान की भक्ति में ही अपना जीवन लगा दिया l जीवन में व्यक्ति को हमेशा सुनने वाला बनना चाहिए l पारिवारिक जीवन में यदि भगवान का भजन नहीं कर पा रहे हो तो सुबह जगते ही धरती माता को प्रणाम और रात को सोते समय भगवान को याद जरूर करना चाहिए l भागवत कथा के अंत में आरती हुई और उसके बाद विशाल संत भंडारा हुआ भागवत कथा में मुख्य रूप से मुख्य यजमान राज नारायण थापक,ओमप्रकाश थापक, ंदीपक थापक, मुकेश थापक, विकास थापक सहित सभी परिवारजन और हजारों की संख्या में भक्तजन, सतंजन उपस्थित रहे l

Back to top button
error: Content is protected !!