
डीडवाना-कुचामन
मंगला पशु बीमा योजना के तहत राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को डीडवाना ब्लॉक में अमरपुरा रोड वार्ड नंबर 2 में पशुपालक प्रेम देवी के घर पर जाकर बीमित पशुओं का सत्यापन किया ।
इस दौरान अधिकारियों ने अन्य पशुपालकों को मंगला पशु बीमा योजना एवं विश्वकर्मा पेंशन योजना के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस मौके पर संभाग अधिकारी रेखा शर्मा, अतिरिक्त निदेशक संभाग अजमेर एवं संयुक्त निदेशक ओम प्रकाश चौधरी,लालाराम कांवलिया अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, राजेंद्र नराधनिया वरिष्ठ सहायक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग एवं ओमप्रकाश जाखड़ संभागीय परियोजना प्रबंधक अजमेर संभाग उपस्थित रहे।




