
जिला शक्ति मालखरोदा अंतर्गत आनेवाले ग्राम आमनदुला मे आवारा मवेशियों ने किसानों की रातों की नींद हराम कर दी है सैकड़ों आवारा मवेशी घूम रहे इलाके में फसल मवेशी चौपट कर रहे हैं।
किसानों का कहना है कि शिकायत के बाद भी आवारा पशुओं से छुटकारा के लिए कोई इंतजा
म नहीं किया जा रहा है। जिसे लेकर किसानों में रोष है