
महाराष्ट्र संवाददाता सचिन एलिंजे:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. राज्य में विधानसभा चुनाव में महायुति को जबरदस्त सफलता मिली है, वहीं महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. बीजेपी के उम्मीदवार करीब 130 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि शिव सेना शिंदे ग्रुप के उम्मीदवार 54 सीटों पर आगे चल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एनसीपी अजित पवार ग्रुप ने भी जोरदार ताल ठोकी है. एनसीपी के उम्मीदवार 40 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लेकिन दूसरी बार महाविकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. महाविकास अघाड़ी के तीनों प्रमुख घटक दल 75 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए हैं. इस बीच यह जिज्ञासा पैदा हो गई है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कब होगा.इस बीच नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. नई सरकार सोमवार या मंगलवार को शपथ लेगी. जानकारी सामने आ रही है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण वानखेड़े स्टेडियम या शिवाजी पार्क में होगा. तो अब नई कैबिनेट में कौन होगा? मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है.




