
महिलाओं व बालिकाओं पर होने वाली हिंसा की रोकथाम हेतु मैहर पुलिस द्वारा”जिम्मेदार मर्दानगी ,यौन हिंसा की रोकथाम” विषय पर ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देश पर ग्रामों एवं शहरों में महिलाओ एवम बालिकाओं के विरुद्ध बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम हेतु सामुदायिक पुलिसिंग का सहयोग लिये जाने के क्रम में आज दिनांक 18/11/24 को कांफ्रेस हॉल मैहर में ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम में आए सदस्यों का परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। नगर पुलिस अधीक्षक मैहर श्री राजीव पाठक द्वारा समाज में व्याप्त लैंगिक असमानता, यौन अपराध, लैंगिक संवेदनशीलता एवम लिंग आधारित हिंसा के संबंध में जानकारी देते हुए इसकी रोकथाम के उपाय बताए गए। साथ ही ग्राम एवम नगर रक्षा समिति के गठन, अधिनियम एवम समिति के सदस्यों के कर्तव्य भी बताए गए।कार्यक्रम में आधार संस्था से मेहरून सिद्दकी एवं उनकी टीम द्वारा जेंडर इनिक्वालिटी से संबंधित वीडियो दिखाए जाकर इस पर चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशिक्षण में आये सदस्यों से “जेंडर इनिक्वालिटी एवम जिम्मेदार मर्दानगी विषय पर” खुली चर्चा की गई एवम प्रशिक्षण में आए सदस्यों द्वारा इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ग्राम एवम नगर रक्षा समिति के सदस्यों को यौन अपराधों की रोकथाम हेतु सक्रिय होकर कार्य करने की समझाइश दी गई । साथ ही वर्तमान में हो रहे साईबर फ्रॉड के संबंध में भी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सूबेदार नृपेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक. महिला सुरक्षा शाखा,मैहर लक्ष्मी बागरी एवम आधार संस्था से संतोष सिंह व उनकी टीम भी उपस्थित रहे।










