A2Z सभी खबर सभी जिले की

मिर्जापुर। चुनार थाना सत्तापक्ष के प्रतिनिधि और उनके दबंगों के द्वारा पत्रकार पर प्राणघातक हमला चुनार पुलिस हर वक्त लीपापोती करने में व्यस्त

मिर्जापुर। चुनार थाना सत्तापक्ष के प्रतिनिधि और उनके दबंगों के द्वारा पत्रकार पर प्राणघातक हमला चुनार पुलिस हर वक्त लीपापोती करने में व्यस्त

मिर्जापुर। चुनार क्षेत्र में एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार सत्यपाल सिंह निवासी जमुहार चुनार मिर्जापुर अपने नवनिर्मित मकान दरगाह शरीफ दक्षिणी चुनार में 10 दिसंबर को सायं करीब 4 बजे कार्य करा रहे थे, तभी प्रभाल सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी शेरपुर और उनके ड्राइवर सोनू व तीन चार और साथी वहां आये व मिलकर हमारे ऊपर प्राण घातक हमला कर दिये जिससे पत्रकार आंख पर काफी चोट लगा। स्थानीय लोगों के द्वारा बीच बचाव करने पर हम किसी तरह अपना जान बचाकर वहां से भागे, व रिपोर्ट चुनार चौकी पर दिए। फिर चुनार थाने पर गए लेकिन थाने पर थाना प्रभारी द्वारा हमें दो घंटा बैठने के बाद फिर हमें वहां से भगा दिया गया। यह बोलकर की जो होगा सब सुबह होगा,वहां देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे पूरा चुनार थाने की पुलिस प्रशासन सत्ताधारियों के ईसारे पर चल रही है। थाने पर मेरा कोई सुनवाई नहीं हुआ मुझे 2 घंटे तक बैठाया गया फिर बैठ करके भगा दिया गया। मौके पर मेरा मेडिकल भी पुलिस प्रशासन कराने से मना कर दी जबकि चोट काफी था। समस्त उच्चाधिकारी व शासन प्रशासन व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री से मांग करता हुं कि आवश्यक कार्यवाही कर मुझे न्याय दिलाई जाए।
बताते चलें यहां के पुलिस का कार्यप्रणाली व व्यवहार काफी खराब रहा है। एक अन्य शिकायत भरेहटा की पुत्रवधू विधवा महिला कि पैतृक चल अचल संपत्ति का गोलबंद विपक्षीगण द्वारा समस्त धन हडपने का प्रकरण,जिसमें अनेकों बार लिखित प्रार्थना पत्र तहसील स्तर व जिला स्तरीय एव अयोग संबंधित के यहां लखनऊ एवं संबंधित केंद्र सरकार शिकायत किये जाने के बाद भी थाना चुनार पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा सकी। जिससे जनता में असंतोष व आक्रोश बना हुआ है। डीजीपी तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर निस्तारण करें।

Back to top button
error: Content is protected !!