
बलौदाबाजार – जिला मुख्यालय स्थित इंग्लिश मीडियम एक्स्ट्राऑर्डिनरी क्लास वर्ल्ड स्कूल में आज बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए यम्मी यंडर फूड फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के नन्हें विद्यार्थियों की आकर्षक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से हुई, जिसमें बच्चों ने नदी, पहाड़, सूरज, चांद, तारे, पेड़-पौधे, जंगल और विभिन्न जीव-जंतुओं का रूप धरकर पूरा ब्रह्मांड ही स्कूल परिसर में साकार कर दिया। मासूम बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास ने उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
फूड फेस्टिवल में कक्षा पहली से दसवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजनों से लेकर देशी, भारतीय और चायनीज फूड आइटम्स ने सबका दिल जीत लिया। बच्चों ने न सिर्फ व्यंजन तैयार किए बल्कि उनकी खूबसूरत प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी मनमोहक बना दिया। फेस्टिवल में आए अभिभावकों ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए विभिन्न स्टॉलों पर लगाई गई व्यंजनों की विविधता का भरपूर आनंद लिया।
स्कूल के संचालक द्वय अभिषेक तिवारी एवं टुकेश्वर वर्मा ने कार्यक्रम की सफलता पर समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों और सहयोगियों को बधाई दी। उन्होंने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों का उत्साह और अभिभावकों का सहयोग ही स्कूल को बेहतर शिक्षण एवं गतिविधियों के लिए प्रेरित करता है।
रचनात्मकता, हुनर और स्वाद से भरपूर यह फूड फेस्टिवल बच्चों के सीखने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास और सामूहिक कार्य भावना को मजबूत बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।




