

राजस्थानी सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही फिल्म ‘करणा’ का फर्स्ट लुक एवं टाइटल लॉन्च समारोह आज 29 जनवरी को जयपुर के टोंक रोड स्थित धन्नाज वेज रेस्टोरेंट में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में फिल्म जगत एवं समाज की कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को यादगार बना दिया।
इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक हेमंत सीरवी कर रहे हैं। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में सुष्मिता राणा, हर्षित माथुर, भंवर सिंह शेखावत, अमन सिंह राठौर और दीपेन्द्र सिंह सहित राजस्थान के कई लोकप्रिय कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म ‘करणा’ की कहानी आस्था और विज्ञान के संघर्ष के साथ-साथ दोनों के सामंजस्य को दर्शाती है। यह फिल्म करणी माता के स्वरूप और उनकी शक्ति दर्शन पर आधारित है, जो दर्शकों को एक नई सोच और आध्यात्मिक अनुभव से जोड़ने का कार्य करेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा हुकुम श्री शिव सिंह शेखावत रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में
श्री राजपूत सभा प्रदेश महामंत्री श्री धीर सिंह शेखावत
श्री राजपूत सभा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रताप सिंह राणावत उपस्थित रहे। इनके साथ ही सिनेमा जगत की अनेक गणमान्य हस्तियों ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई।
निर्देशक हेमंत सीरवी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शीघ्र ही बड़े स्तर पर बीकानेर के देशनोक एवं आसपास के क्षेत्रों में शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म राजस्थानी सिनेमा को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगी और दर्शकों को सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से जोड़ने का प्रयास करेगी।
फिल्म ‘करणा’ का फर्स्ट लुक दर्शकों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और इसे लेकर सिनेप्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।








