A2Z सभी खबर सभी जिले की

रात्रि में पत्थर चलने से डरे सहमे वार्ड वासी आखिर कौन लोगों की नींद हराम करता मकानों की सीमेंट सीट पत्थरबाजी से टूट रही

रात्रि में पत्थर चलने से डरे सहमे वार्ड वासी

आखिर कौन लोगों की नींद हराम करता

मकानों की सीमेंट सीट पत्थरबाजी से टूट रही

लोकेशन.जुन्नारदेव छिंदवाड़ा

पुलिस थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 और 8 में इन दिनों वार्ड वासी भयभीत है दरअसल रात में कोई पत्थरबाजी करता रहा है जिससे सीट वाले मकान की में बड़े-बड़े पत्थर आ रहे हैं और सीट टूट फूट रही है। वार्ड वासियों ने बताया कि विगत 15 दिनों से ऐसी स्थिति निर्मित है कि मोहल्ले के लोग रात भर जागकर पहरेदारी करने पर मजबूर है। लेकिन अज्ञात तत्व पकड़ा नहीं आया। आज स्थानीय निवासी गंगा सोनी, महेंद्र गोहे ओर कमल कुमार,आकांक्षा के घरों पर पत्थर आ गिरे जिससे सीमेंट सीट टूट गई बच्चे और बुजुर्ग घर में फर्श पर लेटे हुए थे तभी पत्थर छत से नीचे गिरा किस्मत अच्छी थी नही तो लहुलुहान हो जाते। इस संबंध में वार्ड वासियों द्वारा एक सामूहिक रूप से शिकायत पत्र पुलिस थाना में देकर कार्यवाही की मांग की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!