A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीदेशमध्यप्रदेश

रीठी के ऊमरडोली बांध पर पहुंचा 131 छात्र-छात्राओं का दल, दिखा उत्साह

हम हैं धरती के दूत थीम पर हुआ अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन 

कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.

सामान्य वनमंडल कटनी के वन परिक्षेत्र रीठी अन्तर्गत ऊमर डोली बांध पर ‘‘हम हैं धरती के दूत‘‘ की थीम पर अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उप वन मंडलाधिकारी सुरेश बरोले एवं मोहन नागवानी मास्टर ट्रेनर द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैगवा एवं शासकीय विद्यालय गोदाना के 131 छात्र/छात्राओं को अनुभूति कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराया गया। वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण संवर्धन हेतु नई पीढ़ी के योगदान के संबंध में जागरूक किया गया। मास्टर ट्रेनर श्री नागवानी जी द्वारा प्रश्नोत्तरी खेल के माध्यम से जीवन में वन, पेड़-पौधे एवं वन्यप्राणियों की उपयोगिता तथा वनों की कटाई, वन्यप्राणियों के शिकार से खाद्य श्रृंखला में पड़ रहे दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया, साथ ही वन विभाग के प्रशासनिक ढांचे की पदवार जानकारी से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में इको फ्रेंडली दोना पत्तल में भोजन परोसा गया तथा पलास्टिक रहित कार्यक्रम संपन्न हुआ। अंत में समस्त छात्र/छात्राओं एवं उपस्थित समस्त स्टाफ, शिक्षक, जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को वन, वन्यजीवों एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई। अनुभूति कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया । कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार साहू, सदस्य संतोष मांझी एवं कमलेश कोल व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वन परिक्षेत्र अधिकारी महेश पटेल द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों एवं मास्टर ट्रेनर को धन्यवाद दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!