
रिपोर्ट:- देवेन्द्र सुथार
बारिश ने बिगाड़ी हरीजन बस्ती की राह, प्रशासन अब भी बेखबर
रोहट क्षेत्र के गढ़वाड़ा गांव की हरीजन बस्ती में बारिश ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है।
बस्ती के मुख्य कच्चे रास्तों पर तेज बारिश के बाद घुटनों तक कीचड़ और पानी भर गया है, जिससे दर्जनों परिवारों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि स्कूली बच्चों का घर से विद्यालय पहुँचना मुश्किल हो गया है, वहीं बुजुर्ग और बीमार लोग जरूरी सुविधाओं तक नहीं पहुँच पा रहे हैं। महिलाएँ रोज़मर्रा के काम जैसे दूध लाना, सब्ज़ी लाना, या मेडिकल इमरजेंसी में फँस जा रही हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि समस्या को लेकर कई बार सरपंच और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। लोगों में आक्रोश है और वे मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द रास्तों की मरम्मत और कीचड़ हटाने के लिए मशीनें लगाई जाएँ। गाँव वालों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन पर उतरेंगे। वन्दे भारत लाइव टिवी न्यूज चैनल के माध्यम से गाँव वासियों ने प्रशासन से तुंरत सहायता की मांग की है—वरना मजबूरी में बड़ा कदम उठाया जाएगा।




