
रिपोर्ट:- देवेन्द्र सुथार
रोहट: प्रवेश उत्सव प्रभात रैली का आयोजन, ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति किया जागरूक 📚
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रोहट में बुधवार को प्रवेश उत्सव प्रभात रैली का भव्य आयोजन किया गया।
इस रैली का उद्देश्य ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना और ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालय में सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती कृपा रानी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर की।
रैली में विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों के अलावा अन्य विद्यार्थी भी शामिल हुए। रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए बस स्टैंड तक गई और वापिस होकर विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान बच्चों ने “सरकारी विद्यालय जाना है, परिवार का मान बढ़ाना है”,”शिक्षित बनेंगे, आगे बढ़ेंगे” जैसे कई प्रेरणादायी नारे लगाए जिनसे गांव के लोगों को सरकारी स्कूलों की ओर प्रोत्साहित किया गया।
एनसीसी प्रभारी मोहम्मद उमर शेख, एनएसएस प्रभारी हेमलता सरोज, शिक्षिका राजपुरोहित नीना शर्मा, हसीना फरीदी, पूजा मैहर, गंगाराम चौधरी, मालीराम चौधरी, ज्योति सिंह समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रैली में सहयोग करते हुए ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने बच्चों का सरकारी विद्यालय में प्रवेश कराएं क्योंकि यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विभिन्न गतिविधियां और छात्रवृत्ति जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं।
रैली के जरिए ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकारी विद्यालयों की अहमियत को रेखांकित किया गया। विद्यालय परिवार और शिक्षक समुदाय ने प्रवेश उत्सव को ‘शिक्षा सबके लिए’ के उद्देश्य के साथ सफल बनाया।




