*लायंस क्लब ऑफ कानपुर गेंजेस का 49वां अधिष्ठापन समारोह सफलता पूर्वक हुआ सम्पन्न*
कानपुर नगर।
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है कि आज अच्छे कार्य करें l
इन सुंदर पंक्तियां को समझते हुए l
अध्यक्ष लायन राकेश पोदार की अध्यक्षता में दिनांक 7 दिसंबर रविवार को लायंस क्लब ऑफ कानपुर गैंजेस का 49अधिष्ठापन समारोह बृज होटल जीटी रोड मे महत्वपूर्ण सभा के साथ संपन्न हुआ। यह समारोह लायन धनंजय जैन अध्यक्ष (2025-2026) और उनके संचालक मंडल के अधिष्ठापन के लिए आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 321 बी2 गवर्नर लायन सन्मित सर्राफ ने शिरकत की और अपने प्रेरणादायक शब्दों से सभा को संबोधित किया।
अति विशिष्ट अतिथि कानपुर की मेयर श्रीमती प्रमिला पांडे ने भी लायंस क्लब के द्वारा समाज के लिए कार्य किए जाने पर बहुत प्रशंसा की। अधिष्ठापन अधिकारी लायन अमरीश सरीन ने बड़े ही मनोरंजक और प्रभावी ढंग बहुत ही सुंदर तरीके से और अध्यक्ष लायन धनंजय जैन और उनके संचालक मंडल पदाधिकारी को उनकी जिम्मेदारी समझते हुए अधिष्ठापन किया l
इस अवसर पर क्लब के संरक्षक PMCC एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य एमजीएफ लायन श्री महेंद्र मोहन गुप्ता ने सभी को संबोधित कर मार्गदर्शन प्रदान किया।
अधिष्ठापन संयोजक पीडीजी एमजीएफ लायन सीए ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने अपने आशीर्वचन से सभा संबोधित और क्लब सदस्यों का मार्गदर्शन किया ।कार्यक्रम के दौरान, रिसेप्शन कमेटी चेयरमैन लायन डॉ. विनोद कपूर ने भी सभा को संबोधित किया। सभा का संचालन पीडीजी लायन चित्रा दयाल द्वारा किया गया। सभा में क्लब के कई सदस्यों, बाहर के गणमान्य लोगों, VDG 1 उप मंडल अध्यक्ष प्रथम लायन शरद अग्निहोत्री और VDG 2 उप मंडलअध्यक्ष द्वितीय लायन विश्व रतन त्रिपाठी जैसे विशिष्ट अतिथियों ने अपना संबोधन एवं आशीर्वचन प्रदान किया। जिन्होंने मिलकर समारोह को सफल बनाया व नये सदस्यो को दीक्षा अधिकारी पीडीजी लायन श्री गोपाल तुलस्यान द्वारा दीछा दी गई ।इस अवसर पर क्लब के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। क्लब सचिव लायन कंचन कपूर ने छः माह की गतिविधि रिपोर्ट प्रस्तुत।
क्लब द्वारा लाभार्थी बच्चों को पांच साइकिल का भी अनुदान दिया गया।
उपाध्यक्ष लायन विराट गुप्ता ने आए हुए सभी विशिष्ट अतिथि, अतिथि एवं गणमान्य सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया l
मध्यान्ह भोज के साथ सभा समाप्त की गई l लायंस वाद में समर्पित लायन कंचन कपूर, लायन विराट गुप्ता उपाध्यक्ष लायंस क्लब ऑफ कानपुर आदि लोग उपस्थिति रहें।