
सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * थाना मोतीनगर सागर पुलिस द्वारा लूट के प्रकरण में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कूटी जप्त की गई है। दिनांक 08.12.2025 को फरियादिया उम्र 22 वर्ष, निवासी विवेकानंद वार्ड, ग्यादीन तिराहा, थाना मोतीनगर सागर अपने पति नीलेश साहू के साथ थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने पति के साथ मीरा हॉस्पिटल के पास ऑनलाईन सामान की दुकान संचालित करती हैं। दिनांक 05.12.2025 दोपहर लगभग 12:30 बजे चार युवक (1) यश सोनी (2) निशांत यादव (3) अजय पटैल (4) प्रशांत पटैल) दुकान पर आए और चाकू दिखाकर धमकाया, जिससे घबराकर फरियादिया के पति दुकान के अंदर चले गए। इसी दौरान आरोपी यश सोनी काउंटर पर रखे 10,000/- रुपये लेकर भाग गया। पीछा करने पर फरियादिया द्वारा आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया, परंतु उसने धक्का देकर भाग निकला। सभी आरोपी मोटरसाइकिल एवं दौड़कर गली की तरफ भाग गए। रिपोर्ट पर थाना मोतीनगर में अपराध क्रं. 309/2025 धारा 394 भारतीय दंड संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही हेतु विशेष टीम गठित की गई।सूत्रों एवं मुखबिर सूचना तंत्र के आधार पर आरोपी निशांत पिता जगतराज यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी राजीवनगर वार्ड सागर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पूछताछ पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी (कीमती लगभग ₹50,000/-) बरामद कर जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया।आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है एवं उसके विरुद्ध अन्य प्रकरण भी दर्ज हैं। कार्रवाई का नेतृत्व* निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर
उप निरीक्षक भारत सिंह,उप निरीक्षक सेल्वेस्टर पन्ना,उप निरीक्षक माधव सिंह,प्रधान आरक्षक नदीम शेख,आरक्षक दिनेश कुमार,आरक्षक सोमवीर सिंह शामिल रहे,






