
भ्रष्टाचार के प्रकरणों में पुलिस महानिदेशक महोदय श्री जयदीप प्रसाद के निर्देशानुसार लोकायुक्त संभाग रीवा की ट्रैप कार्यवाही
नाम आवेदक – श्री अनिल कुशवाहा निवासी ग्राम कुशियारी तहसील मैहर जिला मैहर मध्य मध्य प्रदेश
आरोपी –
श्री राघवेंद्र सिंह राजस्व निरीक्षक एवं श्री अरुण सिंह पटवारी हल्का बेड़ा तहसील मैहर जिला मैहर मध्य प्रदेश
ट्रैप रिश्वत राशि
20,000 रुपए, पूर्व में ली गई राशी रुपए 25000/-
घटना स्थल –
तहसील कार्यालय मैहर जिला मैहर
कार्य का विवरण-
शिकायतकर्ता की जमीन का सीमांकन करने के लिए ₹20000 रिश्वत की मांग की गई, जिसका सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार द्वारा कराया गया, शिकायत सत्यापन पर शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 17.12.2024 को श्री परिहार के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी को ₹ 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है
ट्रैप कर्ता अधिकारी
श्री जिया उल हक निरीक्षक
ट्रेप दल के सदस्य –
निरीक्षक श्री जिया उल हक द्वारा अपनी टीम के साथ कार्यवाही की जा रही है










