A2Z सभी खबर सभी जिले कीमहाराष्ट्र

वंचित बहुजन आघाडी की सत्ता अधिग्रहण बैठक का 23 ऑक्टोबर को बल्लारपूर में आयोजन

शहर अध्यक्ष उमेश कङू द्वारा पार्टी के पदाधिकारी सदस्य तथा कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन ।

समीर वानखेड़े :
समीर वानखेडे :
वंचित बहुजन अघाड़ी बल्लारपुर तालुका शहर की “सत्ता अधिग्रहण कार्यकर्ता बैठक” गुरुवार, 23 अक्टूबर 20025 को दोपहर 12 बजे श्री मंगल कार्यालय, मेन रोड बल्लारपुर, काटा गेट के पास आयोजित की गई है। इस बैठक के लिए पूर्व विदर्भ अध्यक्ष माननीय भगवानभाऊ भोंडे एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य माननीय. कुशलभाऊ मेश्राम जी के साथ विदर्भ संयोजक मा. विवेकभाऊ हाडके, मा. अरविन्दजी चांदेकर माननीय. हितेश मडावी माननीय. प्रफुल्लजी मानके माननीय. बालूभाऊ टेंभुर्डे माननीय. प्रकाशजी तावड़े माननीय. कविताताई गौरकर माननीय. मुख्य रूप से शुभम मंडपे एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे। बल्लारपुर नगर परिषद के आम चुनाव के साथ-साथ जिला परिषद पंचायत समिति नगर पंचायत के आम चुनाव में वंचित बहुजन अघाड़ी के संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से इस सभा का आयोजन किया गया है। उपरोक्त गणमान्यों के साथ पार्टी के तालुका अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी और सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। इस सभा के माध्यम से बल्लारपुर शहर में ऐसी स्थिति बनाई जाएगी कि बल्लारपुर शहर की जनता को, विशेष रूप से 2019 के लोकसभा विधानसभा चुनाव की याद ताजा हो जाएगी । वंचित बहुजन आघाड़ी संगठन आगामी नगरपालिका चुनावों के लिए बड़ी मजबूती के साथ चुनाव की तयारी कर रहा है और कार्यकर्ताओं में ऐसा विश्वास पैदा हो गया है कि हम बल्लारपुर नगरपालिका की सत्ता हासिल करेंगे। शहर अध्यक्ष उमेश कडू ने शहर और तालुका के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बड़ी संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है, जैसी जानकारी शहर महासचिव गौतम रामटेके ने एक पत्रक के माध्यम से दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!