वाराणसी घर से 500 मीटर दूर अधेड़ का बगीचे में पेड़ से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी राजातालाब क्षेत्र के कनकपुर गांव में शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव आम के पेड़ से लटकता देखा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई और देखते ही देखते यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
ग्रामीणों के अनुसार, सुबह टहलने निकले कुछ लोगों ने पेड़ से लटकते हुए शव को देखा और तत्काल इसकी जानकारी राजातालाब पुलिस को दी। मृतक की पहचान बच्चे लाल उर्फ बचई गोड़ (45 वर्ष) निवासी कनकपुर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वह ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।इसी दौरान मृतक का पुत्र रवि गोड़ भी वहां पहुंचा और पिता को इस हालत में देखकर चीख पड़ा। थोड़ी ही देर में परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक की पत्नी मंजू देवी का रोते-रोते हाल बेहाल है।
सूचना मिलते ही राजातालाब पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि यह आत्महत्या है या फिर किसी अन्य कारण से हुई मौत। स्थानीय लोग इस घटना को रहस्यमय बता रहे हैं।











