A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें अधिकारी : सांसद कुमारी सैलजा

विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें अधिकारी : सांसद कुमारी सैलजा
-सांसद कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित, 27 एजेंडों पर की गई समीक्षा

रिपोर्टर इन्द्र जीत
सिरसा, 04 नवंबर।
स्थानीय पंचायत भवन में मंगलवार को जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी कमेटी(दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने की। इस दौरान विधायक डबवाली आदित्य देवीलाल, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम कालांवाली मोहित कुमार, सीईओ जिला परिषद डा. सुभाष चंद्र आदि अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों से संबंधित 27 एजेंडे रखे गए, जिन पर अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित प्रगति रिपोर्ट सांसद के समक्ष प्रस्तुत की। सांसद ने एक-एक एजेेंडे पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने व योजनाओं को सही क्रियान्वयन करने बारे दिशा-निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें, ताकि योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन हो और लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित एजेंडे की सुनवाई करने के दौरान सांसद ने निर्देश दिए कि सभी बीडीपीओ अपने कार्य क्षेत्र में पडऩे वाले आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे और वहां बच्चों को दी जा रही सुविधाओं व मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी प्रकार अन्य एजेंडे की सुनवाई के दौरान उन्होंने सभी गांवों में फॉगिंग मशीन की उपलब्धता बारे स्थिति स्पष्ट करते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि आमजन को योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, इसके लिए सभी विभाग अपने विकास कार्यों व योजनाओं को जल्द पूरा करें। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की कोई दुविधा न हो।
इस मौके पर डीडीपीओ बलजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड, जिला कल्याण अधिकारी राकेश कुमार, डीएफएससी मुकेश कुमार, रोडवेज जीएम अनीत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं, महिला एवं बाल विकास विभाग से सुदेश कुमारी, परियोजना अधिकारी अमिता चौधरी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस संतोष बेनीवाल, जिला खेल अधिकारी जगदीप सिंह, सिंचाई विभाग से अधीक्षण अभियंता पवन भारद्वाज, कार्यकारी अभियंता संदीप, उप निदेशक कृषि डा. सुखदेव सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र, कार्यकारी अधिकारी मंदीप बेनीवाल, जिला वन अधिकारी सतीश कुमार, कार्यकारी अधिकारी पीडब्ल्यूडी बीएंडआर कमलदीप राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!