
विद्यालय विलय:सपा छात्र सभा ने कलेक्ट्रेट मैन गेट पर जड़ा ताला और किया विरोध प्रदर्शन

अलीगढ़।समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया,इतना ही नहीं यहां पर कार्यकर्ताओं की पुलिस से भी नोक-झोंक हुई।इस दौरान सपा छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष मौ. मोहसिन मेवाती ने कहा कि समाजवादी छात्र सभा द्वारा यूपी सरकार की स्कूल विलय नीति के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया है जिसमें जिला मुख्यालय का मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया था और पुलिस के कर्मचारियों से नोक-झोंक भी हुई पर गेट में ताला जड़ने के दौरान गेट का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हुआ है।मौ.मोहसिन मेवाती ने कहा है कि यूपी में प्राथमिक विद्यालय मर्ज किए जा रहे हैं,जिसका सीधा असर गरीब,दलित,पिछड़े वर्ग के बच्चों पर पड़ेगा,जो दूर के स्कूल नहीं जा पाएंगे।वहीं जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा तरुण राज सिंह कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार स्कूलों के विलय के नाम पर गरीबों के बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है।इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रभात कुमार सविता,छात्र सभा जिला अध्यक्ष तरुण राज सिंह, यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष हसमुद्दीन अल्वी,महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता सभा साजिद अली,छात्र नेता फुरकान चौधरी सैयद दानिश अली,महानगर उपाध्यक्ष छात्र सभा गौरव पुजारी, महानगर उपाध्यक्ष छात्र सभा सरदार प्रभाव सिंह,महानगर प्रवक्ता आबिद मलिक,जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा दिलशाद खान,महानगर उपाध्यक्ष सैयद फैजान अली, महानगर उपाध्यक्ष एडवोकेट फैजान पठान,इकाई अध्यक्ष अंकित यादव, दिलशाद खान,मोहम्मद फैजान फरमान,आमिर खान,आकाश कुमार,इरशाद,जफर मालिक,कपिल कुमार,मजीद मालिक, राहुल कुमार और विशाल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।








