A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

विधायक व सांसद ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का लिया जायजा,बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री

एसडीएम व राजस्व टीम रही मौजूद

 

हरदोई।सवायजपुर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू व सांसद जय प्रकाश रावत ने बाढ प्रभावित ग्राम दहेलिया, अरवल, वेहटा मुड़िया, सुदनीपुर, श्रीमऊ तथा जिगनी आदि गांवों में पहुंचकर बाढ प्रभावित लोगो से भेंट कर उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध करायी।तथा उन्हें हरसम्भव मदद का भरोसा दिया।विधायक ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को दवाओं सहित लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाके में रहकर लोगो को दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।उन्होंने राजस्व टीम को भी क्षेत्र में रहकर लोगो की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर एसडीएम संजय अगृहरि ने बाढ़ राहत चौकियों पर तैनात राजस्व कर्मियों को मुस्तैद रहकर लोगो की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नही होने दी जाएगी।लोगो से सावधानी बरतने के एसडीएम ने निर्देश दिए तथा बाढ़ पीड़ितों के गांव पहुंचकर उनको खाद्यान्न किट वितरित किये। तहसीलदार राजेश कुमार पटेल,थानाध्यक्ष सोनपाल गंगवार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ आनन्द पाण्डेय खाद्य आपूर्ति निरीक्षक अशोक द्विवेदी राजस्व निरीक्षक राजेश शुक्ला लेखपाल प्रमोद मिश्रा सहित अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!