
विश्व हृदय दिवस पर कौशल केंद्र अतर्रा पैरामेडिकल वोकेशनल इंस्टीट्यूट एवं अपोलो टेक्निक बांदा द्वारा हृदय सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्राओं को श्रृचा श्रीवास्तव द्वारा हृदय स्वास्थ्य के लिए आवश्यक दिनचर्या खानपान बताया आज के दौर में हृदय केस बढ़ रहे हैं जिसमें सीपीआर आवश्यक बचाव का माध्यम हो सकता है सीपीआर के तहत नजदीकी हृदय रोग विशेषज्ञ से चिकित्सा परामर्श के लिए आवश्य पहुंचे केंद्र प्रभारी डॉ रमाकांत द्विवेदी कहां की स्वास्थ्य संबंधित जन जन तक पहचाने का अभियान चलाएंगे











