A2Z सभी खबर सभी जिले की

शमी की वापसी और अक्षर पटेल बने उप कप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय पुरुष चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा।

शमी की वापसी, अक्षर पटेल बने उप कप्तान

चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है जबकि अक्षर पटेल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। ऋषभ पंत और केएल राहुल समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

सूर्यकुमार यादव के हाथ में टीम इंडिया की कमान होगी ओपनर के तौर पर टीम में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को चुना गया है जबकि मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल को रखा गया है। वहीं ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और नितीश कुमार रेड्डी होंगे जबकि स्पिन की जिम्मेदारी उपकप्तान अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर के कंधों पर होगी तेज गेंदबीजी की लिए मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह मौजूद होंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर)

Back to top button
error: Content is protected !!