A2Z सभी खबर सभी जिले की

शहर में देर रात्रि तक डीजे बजाने वालो के विरुद्ध की गई कार्यवाही जप्त किए गए डी.जे.

शहर में देर रात्रि तक डीजे बजाने वालो के विरुद्ध की गई कार्यवाही जप्त किए गए डी.जे.

◆श्री आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री शिवेश सिंह अ.पु.अ.सतना, श्री महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर थाना कोलगंवा की कार्यवाही

 

घटना का विवरण- घटना क्रमांक 01 –

पेट्रोलिंग भ्रमण के दौरान देर रात्रि सिंधी कैम्प बीटीआई

के पास रीवा सतना आम रोड में पिकप वाहन

क्रं.MP19GA1871 जिसमें डीजे एवं जनरेटर एवं

एलईडी लाईट लगी जलते हुये लोड़ कर आवागमन

बाधित कर तेज आवाज में डीजे बजा रहा था जिससे

आसपास के रहवासी व राहगीरो को काफी तकलीफ

का सामना करना पड़ रहा था जिसे मौके पर समझाया

गया जो मानने को तैयार नही था जिस पर थाना

कोलगंवा में. अप.क्र.1447/2024 धारा 285

बी.एन.एस. एवं म.प्र.कोलाहल अधिनियम की धारा 15

के तहत कार्यवाही की जाकर डी.जे. जप्त किया गया हैं ।

घटना क्रमांक 02 –

पेट्रोलिंग भ्रमण के दौरान देर रात्रि बाईपास संगम बेला

के पास सतना मैहर आम रोड में एलपीटी पिकप वाहन

407 क्रं.MP20GA5390 जिसमें डीजे एवं जनरेटर

एवं एलईडी लाईट लगी जलते हुये लोड़ कर आवागमन

बाधित कर तेज आवाज में डीजे बजा रहा था जिससे

आसपास के रहवासी व राहगीरो को काफी तकलीफ

का सामना करना पड़ रहा था जिसे मौके पर समझाया

गया जो मानने को तैयार नही था । जिस पर थाना

कोलगंवा में अप.क्र.1448/2024 धारा 285

बी.एन.एस. एवं म.प्र.कोलाहल अधिनियम की धारा 15

के तहत कार्यवाही की जाकर डी.जे. जप्त किया गया हैं ।

घटना क्रमांक 03 –

पेट्रोलिंग भ्रमण के दौरान देर रात्रि लक्ष्मी पैलेस के

सामने बाईपास डिलौरा मैहर सतना आम रोड में लोडर

पिकप वाहन क्रं.MP17L0651 जिसमें डीजे एवं

जनरेटर एवं एलईडी लाईट लगी जलते हुये लोड़ कर

आवागमन बाधित कर तेज आवाज में डीजे बजा रहा

था जिससे आसपास के रहवासी व राहगीरो को काफी

तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था जिसे मौके पर

समझाया गया जो मानने को तैयार नही था जिस पर

थाना कोलगंवा में. अप.क्र.1449/2024 धारा 285

बी.एन.एस. एवं म.प्र.कोलाहल अधिनियम की धारा 15

के तहत कार्यवाही की जाकर डी.जे. जप्त किया गया हैं ।

नाम पता जिनके विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं – 01.जंगबहादुर चौधरी पिता कमलेश प्रसाद चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी सोहावल पुलिस चौकी बाबूपुर थाना कोलगवां जिला सतना

02. शान्ति लाल गुप्ता पिता श्री गया प्रसाद गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी गुप्ता कालोनी टिकुरिया टोला वार्ड क्रं. 43 थाना कोलगवां जिला सतना

03. मोनू उर्फ बीकेन्द्र कुमार चौधरी पिता स्व.जीवनलाल चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी महदेवा वार्ड क्रं. 30 थाना सिटीकोतवाली जिला सतना

जप्ती सामग्री – कुल 03 वाहन पिकप वाहन व 03 डीजे व 03 जनरेटर एवं एलईडी लाईट कुल कीमती 990000 रुपये

◆सराहनीय भूमिका – निरीक्षक सुदीप कुमार सोनी थाना प्रभारी थाना कोलगंवा, उनि आऱ.एस. वर्मा सउनि उमेश पाण्डेय प्रआऱ अंकित सिंह प्रआऱ बृजेश सिंह प्रआऱ सतेन्द्र सिंह प्रआऱ वाजिद खान

Back to top button
error: Content is protected !!