A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरधार्मिकमहाराष्ट्र

शारदीय नवरात्र, दुर्गा उत्सव-03/10/2024 गुरूवार से प्रारंभ

गुरूवार दिनांक 03 अक्टूबर 2024 से इस वर्ष की शारदीय नवरात्र, दुर्गा उत्सव का शुभारंभ हो रहा है। नवरात्र की तैयारियां जोर शोर की जारी रही है। शक्ति का पर्व नवरात्र का बड़ा महत्व होता है। इसमे नौ दिनो तक देवियों की अलग अलग रूपों मे वंदना की जाती है। योगी अरविंद नगर(यशोधरानगर, नागपुर), मे सहयोग दुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान मे इस वर्ष भी नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सहयोग दुर्गा उत्सव मंडल की स्थापना सन् 1995 मे की गई। तब से लेकर हर वर्ष यहां पर समिति के द्वारा नवरात्र महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम, भक्तिभाव के साथ होता आ रहा है। दुर्गा उत्सव के दौरान समिति के द्वारा यहां पर हर साल विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक एवं बच्चों के मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इष वर्ष सहयोग दुर्गा उत्सव मंडल की ओर से नवरात्र महोत्सव का कार्यक्रम इस प्रकार है-:03/10/2024 गुरूवार- माता की मूर्ति स्थापना रात्रि-8:00बजे।। 04/10/2024 शुक्रवार-भजन कार्यक्रम, रात्रिकाल 8:00बजे।। 05/10/2024 शनिवार-जस कार्यक्रम-रात्रिकाल-8:00बजे।। 06/10/2024रविवार-संगीत खुरची ।। 07/10/2024-सोमवार-माता का जागरण- रात्रिकाल-8:00बजे।। 08/10/2024 मंगलवार-जादूई कार्यक्रम- रात्रिकाल 8:00बजे से।। 09/10/2024 बुधवार-रास गरबा का कार्यक्रम, रात्रिकाल 8:00बजे से।। 10/10/2024गुरूवार-हवन पूजन कार्यक्रम दोपहर के 02:00बजे से।। 11/10/2024 शुक्रवार-रास गरबा कार्यक्रम, रात्रिकाल 8:00बज से।। 12/10/2024 शनिवार-माता को सोनपान चढविणे कार्यक्रम,शाम के 6:00 बजे से।। 13/10/2024 रविवार- मां दुर्गा मुर्ति विसर्जन का कार्यक्रम-दोपहर के 02:00 बजे से होगा। नवरात्र महोत्सव के दौरान प्रतिदिन की आरती पूजा सुबह के 08:00 बजे से एवं सायंकालीन आरती पूजा 07:00′ बजे से होगी। सहयोग दुर्गा उत्सव मंडल की ओर भव्य महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम दिनांक 10/10/2024दिन गुरूवार को शाम के 07:00 से शुरू होगा। सहयोग दुर्गा उत्सव मंडल योगी अरविंद नगर, सभी माता के भक्तजनों का शारदीय नवरात्र 2024 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐ देता है। । कार्यकारी मंडल-: अध्यक्ष-श्री मेघराज लांजेवार जी, उपाध्यक्ष-श्री रमेश मोकाडे, श्री भिमराव पवार जी, सचिव- श्री नागेश तरारे जी, श्री आशिष ठाकुर जी, सहसचिव-श्री शिव वर्मा जी, श्री प्रकाश तरारे जी, कोषाध्यक्ष-श्री दामोदर हेडाऊ, श्री शेषरावजी तरारे जी, सह कोषाध्यक्ष-श्री अनिल निमजे जी , श्री लखपति नानाभाऊ जी ।। अन्य सदस्यगण- दिलीप बुटे, महेश झा, निरंजन तरारे, मुन्ना सतनामी, अमित पवार, सुनिल देशमुख, महेंद्र लांजेवार, दिनेश तरारे, हिमांशु तरारे, जितु कुंभारे, गोविंदा लांजेवार, रोहित हटवार, शुभम ठाकुर, मनिष गोखे, अजय तिवारी विवेक कोटेकर, ।। विशेष सहयोग- मनोहरजी टिकस, पुरूषोत्तम मोकाडे, योगेश आमगे, गणेश कानतोड़े, हेमराज चौधरी ।। कार्यसमिती- संतोष जगताप, मनोहर नागरिकर, विनोदसिंग ठाकुर, दुर्गाप्रसाद विश्वकर्मा, संजयसिंग परिहार नंदाजी हटवार ।।। सलाहकार- संदीप अतकरी, विनायक देशमुख, ताराचंद निपाने, शालीक उरकुडे, प्रदीप शिंगाडे ।।।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!